Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ : जिला आबकारी विभाग की बड़ी छापामार कार्यवाही 130 लीटर अवैध शराब एवं 2100 किलोग्राम लहान जप्त

गरियाबंद। कलेक्टर के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी जिला गरियाबंद के निर्देशानुसार आबकारी नियंत्रण कक्ष गरियाबंद की टीम द्वारा पोला त्यौहार के मद्देनजर ग्राम विजयपाल निवासी अमर सिंह बरिहा, अमरू बरिहा, चिंताराम लोहार, ज्ञान सिंह साहू, धनीराम विश्वकर्मा, मुन्नी बाई, आदु राम विश्वकर्मा, बरन सिंह साहू, करण सिंह साहू, गरियाबंद डाक बंगला निवासी, श्यामलाल, लीमडी ही, श्रीपाल ध्रुव, एवं धन सिंह रावत कुल 12 व्यक्तियों के कब्जे से 130 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 2100 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध। आबकारी अधिनियम की धारा34(1) क, 34(1) च, 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक टेक बहादुर कुर्रे, डीआर सोनी, विजयेन्द्र कुमार, आबकारी मूख्य आरक्षक, पोखराज सांडील्य, अनिल सिंह, आरक्षक, चंदेलाल गायकवाड़, चन्द्रहाश दुबे, सैनिक, मिथलेश सिन्हा, पदमनसाहू, महिला सैनिक, रामेश्वरी साहू, पींकी सेन एवं शैलेन्द्र कुमार कश्यप का योगदान सराहनीय रहा।
आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी टेकबहादूर कुर्रे ने बताया गया कि इस प्रकार की छापामार कार्यवाही निरतंर जारी रहेगा!

Share This: