CHHATTISGARH LIQUOR SCAM : शराब कारोबारी विजय भाटिया को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा

CHHATTISGARH LIQUOR SCAM : Court sends liquor businessman Vijay Bhatia on 4-day remand
रायपुर। CHHATTISGARH LIQUOR SCAM छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। ईओडब्ल्यू-एसीबी (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया। सोमवार को आरोपी विजय भाटिया को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया। भाटिया अब 6 जून 2025 तक ईओडब्ल्यू-एसीबी की हिरासत में रहेगा। इस दौरान घोटाले से जुड़ी पूछताछ की जाएगी।
CHHATTISGARH LIQUOR SCAM गौरतलब है कि रविवार को भी शराब घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने दुर्ग-भिलाई के पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। 2000 करोड़ रुपये के इस शराब घोटाले में विजय भाटिया मुख्य आरोपी है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।
CHHATTISGARH LIQUOR SCAM सूत्रों के मुताबिक, एसीबी की टीम ने दिल्ली में भाटिया के ठिकाने का पता लगाया और दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद भाटिया को रविवार को ही फ्लाइट से रायपुर लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया।
CHHATTISGARH LIQUOR SCAM ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम अब भाटिया से घोटाले के पैसों के लेनदेन, नेटवर्क और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी।