CG LIQUOR SCAM : CA और भाई हिरासत में, रायपुर कोर्ट में पेश होने की संभावना

CG LIQUOR SCAM : CA and brother in custody, likely to appear in Raipur court
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर से चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय मिश्रा और उनके भाई मनीष मिश्रा को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, दोनों को आज रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है, जहां रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक संजय मिश्रा पेशे से CA हैं और उनका नाम शराब घोटाले और कोल घोटाले से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियों में सामने आया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने घोटालों से प्राप्त अवैध धन को वित्तीय लेन-देन के जरिए वैध दिखाने का काम किया। वहीं, मनीष मिश्रा उनके भाई हैं। दोनों को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, चैतन्य बघेल और कारोबारी अनवर ढेबर का करीबी बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान घोटालों से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। हालांकि ईओडब्ल्यू की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।