CHHATTISGARH IPS CADRE REVIEW : छत्तीसगढ़ में आईपीएस के 12 नए पद, 8 साल बाद हुई मामूली वृद्धि

CHHATTISGARH IPS CADRE REVIEW : 12 new IPS posts in Chhattisgarh, slight increase after 8 years
रायपुर, 23 मई 2025। CHHATTISGARH IPS CADRE REVIEW आठ साल बाद छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कैडर रिव्यू की प्रक्रिया पूरी हुई है। इस रिव्यू में राज्य को आईपीएस के 12 नए पद मिले हैं, जिनमें चार डीआईजी और दो एसपी शामिल हैं। हालांकि, 2017 की तुलना में इस बार पदों की वृद्धि बेहद कम रही है। तब एक साथ 39 पद बढ़ाए गए थे, वहीं इस बार सिर्फ 12 पद ही बढ़े हैं।
CHHATTISGARH IPS CADRE REVIEW गौरतलब है कि हर पांच साल में कैडर रिव्यू होना तय है, लेकिन 2017 के बाद अब 2025 में जाकर यह प्रक्रिया पूरी हुई है। सूत्रों के अनुसार, 2017 में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद चरम पर था, जिसके चलते केंद्र सरकार ने राज्य के प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए एकमुश्त 39 पदों की बढ़ोतरी की थी। इस बार नक्सली चुनौती कम हुई है, लिहाजा पद वृद्धि भी सीमित रही।
chhattisgarh-cadre-review-1269948 (1)
राजनांदगांव को फिर नहीं मिली आईजी स्तर की स्वीकृति
CHHATTISGARH IPS CADRE REVIEW पूर्ववर्ती सरकार ने राजनांदगांव को नया रेंज बनाते हुए वहां आईजी स्तर का पद सृजित कर दिया था, मगर इस बार कैडर रिव्यू में इसे कैडर पोस्ट का दर्जा नहीं मिला है। इसे सिर्फ डीआईजी रेंज के रूप में अधिसूचित किया गया है।
CHHATTISGARH IPS CADRE REVIEW वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 33 जिले हैं, लेकिन कैडर रिव्यू के बाद भी आईपीएस कैडर पोस्ट एसपी स्तर पर सिर्फ 31 ही हैं। मोहला-मानपुर और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के एसपी पदों को अभी भी कैडर पोस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
राज्य पुलिस सेवा अफसरों के लिए राहत
CHHATTISGARH IPS CADRE REVIEW लंबे समय से आईपीएस अवार्ड की प्रतीक्षा कर रहे राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए आंशिक राहत की खबर आई है। भारत सरकार ने इस बार प्रमोशन के लिए पांच पद स्वीकृत किए हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ आईपीएस अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने से रिक्त पदों पर भी नियुक्तियों की संभावना बनी हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले साल राज्य सेवा के कई अफसरों को आईपीएस अवार्ड मिल सकता है।