CHHATTISGARH : आदिवासी भूमि, वन भूमि, शासकीय भूमि पर अवैध कार्य अवैध सड़क निर्माण को नेशनल हाइवे ने तोड़ने की कार्यवाही शुरू

Date:

CHHATTISGARH: Illegal work on tribal land, forest land, government land, National Highway started the process of breaking illegal road construction

तुमगांव। हाईवे स्थिति खैरझिटी, कौंवाझर, मालिडीह के कृषि भूमि, गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।

आज अखण्ड सत्याग्रह के 183 वें दिन लगभग 105 किसान, जवान एवं महिलाओं ने भाग लिया। आज अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता नंदकिशोर यादव, नंदलाल सिन्हा, चैनुराम साहू, तारेंद्र यादव, बिषरू सिन्हा, डेविड चंद्राकर, दशरथ सिन्हा, मोहन चंद्राकर, रामचरण पटेल, रमेश विश्वकर्मा ने किया।

अखण्ड सत्याग्रह सभा को चैनुराम साहू,नंदकिशोर यादव, भूपेंद्र सिन्हा, लखन जलक्षत्री, मोहन चंद्राकर, विवेक मानिकपुरी, नंदलाल नायक, रूपलाल पटेल, ललीता सिन्हा, राधबाई सिन्हा, डिगेश्वरी चंद्राकर, कांति साहू, पिलीबाई परमार, खेमिन साहू आदि ने संबोधित किया। आज सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि 183 दिन से लगातार किसान सत्याग्रहियों द्वारा करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के गैर कानूनी निर्माण कार्य एवं नेशनल हाईवे की जगह पर भ्र्ष्ट उद्योगपति द्वारा बिना अनुमति के स्टील एवं पावर प्लांट में जाने के लिए अवैधानिक रूप से रोड बनाये थे।

उसे आज नेशनल हाईवे विभाग द्वारा खोदकर बराबर दिया गया।इस कार्य से अंचल के आंदोलन रत किसान एवं ग्रामवासियों में खुशी की लहर फैल गई है और उत्साह वर्धन हो गया है। चैनुराम साहू ने कहा कि लगातार किसानों का अनुशासित ढंग से लड़ाई लड़ने के चलते किसानों को सफलता मिली है। ललीता सिन्हा ने कहा कि कानूनी लड़ाई में समय जरूर लगता है, लेकिन अंत में सत्य और कानून की ही होती है। डिगेश्वरी चंद्राकर ने कहा कि आज की कार्यवाही हमारे सत्याग्रही किसान एवं महिला किसानों का धौर्य और अनुशासन की जीत है। आगे भी करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के जितने भी गैर कानूनी निर्माण कार्य है उस पर रोक लगेगा और जीत किसानों की ही होगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related