छत्तीसगढ़: रात में घर में घुसे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश… दो लाख रुपये और ज्वेलरी ले गए साथ…
बलरामपुर: जिले के चलगली थाना क्षेत्र में बीते देर रात हुई डकैती की घटना के बाद से हडक़म्प मच गया है..पुलिस के आलाधिकारी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।
पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी रविन्द्र प्रसाद गुप्ता के घर पर 5 से 6 कथित हथियारबंद नकाबपोश लोगो ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है।
प्रार्थी रविन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा चलगली पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक सवा लाख रुपये नगद समेत कुछ गहने जेवर भी नकाबपोश अपने साथ ले गए है,जिसका आंकलन किया जा रहा है।
एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि चलगली में केस रजिस्टर्ड किया गया है. पीडि़त दो लाख रुपये और कुछ ज्वेलरी लूट की जानकारी बता रहा है. रात करीब 9 बजे की घटना है. बलरामपुर पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया, और पुलिस टीम विवेचना में लगी हुई है।