Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ : युवती ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश… आरक्षक पर दुष्कर्म का आरोप…पढ़ें खबर…

बिलासपुर। सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक ने निजी संस्थान में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाया। इसके बाद आरक्षक ने शादी से इन्कार कर दिया। इससे दुखी युवती ने रविवार की सुबह जहर सेवन कर लिया। परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। तखतपुर क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती सिविल लाइन क्षेत्र में रहकर कोचिंग करती है। साथ ही निजी संस्थान में काम भी करती है।

एक साल पहले उसकी मुलाकात सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक राजकुमार पटेल से हुई। आरक्षक ने युवती से दोस्ती की।

इसके बाद उनका मिलना जुलना शुरू हो गया। इसका फायदा उठाते हुए आरक्षक ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। शादी के लिए कहने पर आरक्षक बहाने बनाकर टाल देता था। लगातार टालमटोल से परेशान होकर युवती ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस पर राजकुमार शादी से मुकर गया। इससे परेशान युवती ने रविवार की सुबह अपने घर में जहर खा लिया।

तबीयत बिगड़ने पर युवती ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। इस पर उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। सिम्स में युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने महिला अधिकारी को पीड़िता के बयान के लिए भेज दिया है। पुलिस युवती का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल में जाकर पीड़ित को धमकाया

आरक्षक राजकुमार पटेल बीते कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहा है। घटना की सूचना पर वह रविवार की दोपहर सिम्स पहुंचा था। उसने विभाग में अपनी पहचान की धौंस दिखाते हुए पीड़ित को धमकी दी। साथ ही उसका नाम सामने आने पर देख लेने की धमकी दी। इससे युवती डरी हुई है। इधर स्वजन ने इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे थे। सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share This: