रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। नया रायपुर के 12 चौक-चौराहों पर सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को सभी कार्यक्रम स्थलों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी अहम जानकारी भी साझा की।
