Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग..! 4 माह की बच्ची का अपहरण का मामला… नदी-नाले में फेंकने की आशंका..!

कवर्धा. पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दुधमुंही बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस बच्ची की तलाश में है लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल सका। मामला पांडातराई थाना के ग्राम खरहट्टा में शुक्रवार रात की है। परिजनों के मुताबिक परिवार वाले खाना खा रहे थे। उस वक्त चाह माह की बच्ची नीलम पिता फूलचंद चंद्राकर एक कमरे में अकेली थी। कुछ देर बाद बच्ची उक्त कमरे में नहीं थी। बच्ची कमरे में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास पता किया, लेकिन नहीं मिली।

अपहरण की आशंका
बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने से अपहरण की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने पांडातराई थाना को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंचकर दिनभर लोगों से मासूम की जानकारी जुटाती रही, अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है। पांडातराई पुलिस ने मामले में धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सर्च अभियान चला रही है। गांव के पास के नदी, खेत में तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी सुशील मलिक ने बताया कि बच्ची की तलाश की जा रही है। वहीं ग्रामीण के साथ परिजनों से भी पूछताछ जारी है।

पुलिस को घर के किसी व्यक्ति द्वारा मासूम को गायब करने का शक है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। हाल में कोई विवाद तो नहीं हुआ है या पूर्व के विवादों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। नाकेबंदी की जा रही है। आसापास के थाने की टीम बच्ची की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हर जगह तलाश रही पुलिस की टीम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरहट्टा निवासी फूलचंद की नीलम तीसरी व सबसे छोटी लड़की है। उसके कुल चार बच्चे हैंं जिसमें सबसे बड़ा लड़का है और तीनों लड़कियां छोटी है। नदी नालों में फेंके जाने का शक जताया गया है, जिसके आधार पर नदी नालों में भी पुलिस तलाश कर रही है। बच्ची का फोटो जारी किया गया है, ताकि किसी को भी कोई सुराग मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

Share This: