छत्तीसगढ़। जिला स्तरीय ओलंपिक महोत्सव का स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कंतेली के ऑडिटोरियम समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू सहित नगर पालिका के पार्षद व एल्डरमैन उपस्थित रहे।. जिसमें एक हजार से अधिक महिला व पुरूष ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इसमे प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय महोत्सव में तीन वर्गों में महिला व पुरुषों ने भाग लिया। जिसमें 0 से 18 ,18 से 40 व 40 से अधिक आयु वर्ग के करीब एक हजार प्रतिभागी ने छत्तीसगढ़ विधाओं तथा पारंपरिक विधाओं, जिसमें गिल्ली डंडा, फुगड़ी, खो खो, संकली जैसे खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।. इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शकुंतला मंगत साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार भूपेश बघेल ने युवाओं को युवा महोत्सव के माध्यम से एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि उनकी प्रतिभाओं को और निखारा जा सके। जिले के युवा कल्याण विभाग सहित समस्त अधिकारियों को बेहतर कार्यक्रम करने के लिए बधाई दिए गए हैं। इस कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व बधाई दिया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित युवा उपस्थित रहे।