छत्तीसगढ़ – पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी, डंडा, नुकीली पत्थर से किया जानलेवा हमला, 04 आरोपी गिरफ्तार
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/11/gariaband-deadly-attack-with-ax-stick-sharp-stone-in-old-enmity-04-accused-arrested.jpg)
गरियाबंद – जिला गरियाबंद के थाना फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम बरभाठा का है जहां के प्रार्थी अरुण साहू ने दिनांक 17.10.2021को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गांव के बरातू राम साहू, नन्दूराम साहू, कुलेश्वर साहू और राजेश साहू द्वारा एक राय हो कर पूर्व में हुए विवाद की बात को लेकर माँ बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
इसके बाद पास में रखे कुल्हाड़ी, डंडा, नुकीली पत्थर के टुकड़े से हत्या की नियत से हमला करने लगा जिसे देख प्रार्थी की पत्नी यमुना साहू व गांव के दुलेश्वर यदु, गनेन्द्र साहू बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी तुम लोग इन लोगों को बढ़ावा दे रहे हो आज तुम लोगों को भी मार कर खत्म कर देंगे कहकर प्राणघातक हमला कर दिया जिसे हम सभी चोंटे आयी है।