NAVA RAIPUR STADIUM LEASE : Nava Raipur Stadium on lease, CG cricket gets a new momentum – Pappu Bhatia
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदेव सिंह (पप्पू) भाटिया ने नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को दीर्घकालीन लीज पर संचालन व विकास हेतु संघ को सौंपने के राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला छत्तीसगढ़ के खेल भविष्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। भाटिया ने कहा कि इस निर्णय से राज्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अधिक क्रिकेट मैचों का आयोजन संभव होगा, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को उच्चस्तरीय मुकाबले देखने का अवसर मिलेगा।
साथ ही प्रदेश के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं, बेहतर प्रशिक्षण और तकनीकी संसाधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ देश और दुनिया के क्रिकेट मानचित्र पर एक मजबूत पहचान बनाएगा।
