Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH CR SYSTEM : छत्तीसगढ़ में सीआर सिस्टम में बड़ा बदलाव, अब अंक मिलेंगे, करप्शन पर भी लगेगा लगाम

CHHATTISGARH CR SYSTEM : Big change in CR system in Chhattisgarh, now marks will be given, corruption will also be curbed

रायपुर। CHHATTISGARH CR SYSTEM छत्तीसगढ़ सरकार ने सुशासन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के करीब पौने चार लाख कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों की गोपनीय चरित्रावली (सीआर) लिखने के पैटर्न को पूरी तरह बदल दिया है। अब तक ‘क प्लस’, ‘क’, ‘ख’ और ‘ग’ जैसी श्रेणियों में सीआर लिखी जाती थी, लेकिन अब इसकी जगह 0 से 10 अंक के स्कोरिंग सिस्टम को लागू कर दिया गया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर इस नए सिस्टम में 8 से 10 अंक मिलने पर उत्कृष्ट, 6 से 8 अंक मिलने पर बहुत अच्छा माना जाएगा। वहीं, 0 से 2 अंक मिलने पर घटिया दर्जा माना जाएगा।

ऑनलाइन सिस्टम से करप्शन पर लगाम

CHHATTISGARH CR SYSTEM  सीआर लिखवाने के लिए कर्मचारियों को अब अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब तक सीनियर अफसर सीआर लिखने में टालमटोल करते थे, कई बार रेट तय कर पैसा मांगते थे, तब जाकर सीआर पूरी होती थी। कई अधिकारी ट्रांसफर या डेपुटेशन पर चले जाते थे, जिससे कर्मचारियों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऑनलाइन सिस्टम लागू होने से इन सभी दिक्कतों पर लगाम लगेगी। तय समयसीमा के भीतर सीआर नहीं लिखी गई तो वह स्वतः अगले वरिष्ठ अधिकारी के पास चली जाएगी। इससे करप्शन पर भी नियंत्रण रहेगा और कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिलेगी।

सीआर लिखने की समयसीमा बढ़ी

CHHATTISGARH CR SYSTEM  छत्तीसगढ़ सरकार ने सीआर लिखने की समयसीमा को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 जून कर दिया है। यानी 2024-25 की सीआर अब 15 जून तक लिखी जा सकेगी।

शिक्षकों और पुलिसकर्मियों को राहत

CHHATTISGARH CR SYSTEM  इस साल शिक्षकों और पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन सीआर सिस्टम में शामिल नहीं किया गया है। चूंकि इनकी संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए इस साल इन्हें राहत दी गई है। अगले साल से इन दोनों वर्गों के लिए भी ऑनलाइन सिस्टम लागू किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: