CHHATTISGARH COVID ALERT : फिर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, रायपुर और भिलाई से दो नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

CHHATTISGARH COVID ALERT : The threat of corona is looming again, two new cases from Raipur and Bhilai, health department on alert
रायपुर/भिलाई, 27 मई 2025। CHHATTISGARH COVID ALERT छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने लगा है। राज्य में संक्रमण के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें पहला मामला राजधानी रायपुर से और दूसरा भिलाई से सामने आया है। भिलाई में यह पहला कोरोना पॉजिटिव केस है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार, भिलाई की 59 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला को सांस लेने में तकलीफ और हल्के बुखार की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल अलर्ट जारी कर दिया है।
CHHATTISGARH COVID ALERT फिलहाल महिला का इलाज भिलाई के निजी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, मास्क का उपयोग करें और हाथों को नियमित रूप से सैनिटाइज करें। साथ ही, किसी भी तरह के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।
राज्य सरकार ने सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने और कोविड की रोकथाम के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर काम करने के निर्देश दिए हैं। कोविड की पिछली लहरों से सबक लेते हुए सरकार ने इस बार प्राथमिक स्तर से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।
CHHATTISGARH COVID ALERT विशेषज्ञों का कहना है कि यदि लोग स्वास्थ्य नियमों का पालन करें और सतर्कता बरतें, तो संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित किया जा सकता है। राज्य में कोरोना के दो नए मामलों के बाद सतर्कता और जिम्मेदारी जरूरी हो गई है।