CHHATTISGARH COAL SCAM : छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में बड़ी गिरफ्तारी, 2 साल से फरार नवनीत तिवारी दबोचा गया

CHHATTISGARH COAL SCAM : Big arrest in Chhattisgarh coal scam, Navneet Tiwari who was absconding for 2 years has been arrested
रायपुर, 13 जुलाई 2025। CHHATTISGARH COAL SCAM छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल स्कैम मामले में आज एक बड़ी कार्रवाई हुई है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नवनीत तिवारी को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है। नवनीत तिवारी पर अवैध कोल लेवी वसूली, अवैध पैसे का निवेश और दस्तावेजों में गड़बड़ी जैसे गंभीर आरोप हैं।
किन धाराओं में केस दर्ज है?
CHHATTISGARH COAL SCAM विवेचनाधीन अपराध क्रमांक 03/2024 में आरोपी के खिलाफ धारा 7, 7A और 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) तथा IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120B (षड्यंत्र), 384 (जबरन वसूली), 467, 468, 471 (फर्जी दस्तावेज और उपयोग) के तहत केस दर्ज है।
2 साल से था फरार
CHHATTISGARH COAL SCAM जानकारी के मुताबिक, आरोपी नवनीत तिवारी वर्ष 2022 में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी के बाद से फरार था। उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आखिरकार, आज उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज
CHHATTISGARH COAL SCAM बताया जा रहा है कि नवनीत तिवारी कोल स्कैम की पूरी वसूली प्रणाली और उसके पीछे के नेटवर्क का अहम हिस्सा रहा है। उससे पूछताछ के बाद कई अन्य चेहरों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। जांच एजेंसियां इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही हैं।