chhattisagrhTrending Now

नवजोत सिंह सिद्धू के कैंसर को लेकर दावे पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने भेजा लीगल नोटिस

रायपुर। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अमृतसर स्थित आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि, उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू बिना किसी एलोपेथी मेडिसिन के सिर्फ अपनी डाइट और लाइफस्टाइल चेंज करके स्टेज 4 के कैंसर को सिर्फ 40 दिनों में मात दी है। सिद्धू दंपति के इस दावे के बाद कैंसर के मरीजों में भ्रम फैल गया है। जिसे सुनकर देश-विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम और एलोपेथी मेडिसिन से उनका विश्वास उठ रहा है।

इस मामले में छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सिद्धू दंपति को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा है कि, 7 दिनों के भीतर इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें और माफी मांगे अगर ऐसा नहीं किया तो 100 मिलियन डॉलर (850 करोड़ रुपये का क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने स्पष्टीकरण और दस्तावेज की मांग करते हुए लिखा है-

1.जो दावा आपकी स्वास्थ्य को लेकर आपके पति ने किया है क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करते हैं?
2. क्या आपको लगता है कि, एलोपेथी मेडीसिन का जो इलाज आपने विभिन्न अस्पतालों में करवाया है उनके इलाज उपचार से आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ है?
3. क्या आपके कैंसर फ्री होने में सिर्फ आपकी डाइट, नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का ही सेवन किया है किसी भी एलोपेथी मेडीसीन का उपयोग नहीं किया है?

यदि आप अपने पति के दावे का समर्थन करते हैं तो वे सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं जिनसे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना मेडिसिन लिए, बिना चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट में बदलाव करके स्टेज 4 के कैंसर को समाप्त कर आप कैंसर फ्री हो गए हैं।

प्रेस वार्ता कर स्पष्टीकरण दें

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लिखा है कि, अगर नवजोत कौर सिद्धू अपने पति के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज या चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखते हैं को प्रेस वार्ता कर स्पष्टीकरण दें। क्योंकि, इससे बाकी कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है और वे अपनी मेडिसिन, इलाज और चिकित्सकीय उपचार छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू के कथनों पर भरोसा कर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: