Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी समस्त प्रदेश वासियों को पोरा त्योहार की बधाई, कहा…

रायपुर:- हरेली की तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में तीजा-पोरा का तिहार 6 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने तीजा-पोरा तिहार के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री निवास में विशेष इंतजाम किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है की- छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई बहिनी मन ला पोरा तिहार के बहुत सुभकामना। बाबू मन नंदिया बइला दउड़ाही अउ नोनी मन जांता पोरा खेलही। ठेठरी खुर्मी संग हमन अपन संस्कृति अऊ परंपरा ला याद करबो अउ ओखर महत्व ला नवा पीढ़ी ला समझाबो।

Share This: