Home chhattisagrh Chhattisgarh Budget Session: प्रश्नकाल के पांच मिनट पहले मिला लिखित जवाब, नेता...

Chhattisgarh Budget Session: प्रश्नकाल के पांच मिनट पहले मिला लिखित जवाब, नेता प्रतिपक्ष की गुहार पर स्पीकर जताई तीखी नाराजगी

0

Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने रायपुर जिले के अभनपुर में मुआवजा घोटाले पर जानकारी मांगी थी। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के अनभिज्ञता जताने पर महंत नाराज हुए थे। महंत ने कलेक्टर की जांच रिपोर्ट के बारे में पूछा था, मगर राजस्व मंत्री ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

महंत इस बात से नाराज थे कि काफी समय पहले सवाल लगाने के बाद भी राजस्व मंत्री के पास कोई जानकारी नहीं है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि अगली बार जब भी राजस्व विभाग का प्रश्नकाल होगा, उस दिन सबसे पहले इस पर चर्चा होगी।

विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद 12 वें दिन आज राज्रस्व विभाग के प्रश्नकाल के चलते पहला सवाल चरणदास महंत का था। प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान जवाबों का पुलिंदा दिखाते हुए खींचा कि पांच मिनट पहले राजस्व विभाग ने जवाब भेजा है, अब इसे कैसे पढ़कर मैं सवाल पुछूंगा। उन्होंने इस पर गंभीर आपत्ति जताई।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version