Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : बच्चों के लिए गर्मी छुट्टी का ऐलान, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया गया फैसला

Announcement of summer vacation for children, order issued by the state government, due to this the decision was taken

रायपुर। स्कूलों में गर्मी छुट्टी का आदेश दे दिया गया है। प्रदेश में चल रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए ग्रीष्माकालीन अवकाश शुरू करने का फैसला लिया है।

बता दे कि प्रदेश में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया था, लिहाजा स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। 24 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जायेगी। हालांकि जो विद्यालय एंड लाइन अससमेंट के लिए स्वचेछा से स्कूल आना चाहते हैं। उनका उन विषय में एंड लाइन असेसमेंट दिनांक 25 अप्रैल को किया जायेगा। उसके बाद अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खोलेंगे।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: