Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, भूतपूर्व सरपंच की अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। (Bijapur) सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. भूतपूर्व सरपंच की अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. 34 वर्षीय मुन्ना कड़ती स्थायी वारंट भी लंबित है. जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत 199 बटालियन की टीम तोयनार, एड़समेटा, पिटेपाल की ओर निकली थी. इसी दौरान एड़समेटा के जंगलों से सुरक्षाबलों ने नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.

अभियान के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली का नाम मुन्ना कड़ती है. जिसकी उम्र 34 साल है

गिरफ्तार नक्सली 21अक्टूम्बर 2014 को राहत शिविर पत्तागोदम से भूतपूर्व सरपंच सुखराम हपका का अपहरण कर हत्या में शामिल था. पकड़े गए नक्सली के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश किया गया

Share This: