छत्तीसगढ़ Big Breaking – भाजपा के तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या, राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने लगाई फांसी
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा के तीन बार के विधायक रहे और पूर्व मंत्री रजिंदर पाल सिंह भाटिया ने खुदकुशी कर ली है। मौके पर पुलिस तैनात है। पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। राजनांदगांव ज़िले में बीजेपी के क़द्दावर नेताओं में शामिल थे। भाटिया खुज्जी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। राजिंदरपाल सिंह भाटिया डॉ रमन सिंह के पहले कार्यकाल में परिवहन विभाग के राज्यमंत्री बनाए गए थे।
खुज्जी विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गए थे। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट काटे जाने के बाद पार्टी से बग़ावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए दूसरे नम्बर पर रहे, लेकिन क़द्दावर छवि की वजह से साल 2014 लोकसभा चुनाव के पहले उनकी घर वापसी की गई थी। ख़ुदकुशी का कोई कारण अभी सामने नहीं आया है, मौक़े पर पुलिस टीम पहुँची है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ क़रीब दस दिन पहले उन्होंने अपनी लायसेंसी बंदूक थाने में जमा कर दी थी। हालही में वे कोविड संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन पोस्ट कोविड इफ़ेक्ट से परेशान थे। वे पेट में दिक़्क़त से परेशान भी बताए गए हैं। ज़िंदादिल और क्षेत्र में लगातार सक्रिय राजेंद्र पाल भाटिया लोकप्रिय थे। वे निर्दलीय चुनाव भी लड़ गए थे हालाँकि वे चुनाव हार गए लेकिन 42 हज़ार मतों के साथ वे दूसरे नंबर पर रहे थे। बाद में वे भाजपा में वापस आ गए थे।