CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ विधानसभा में सवालों की बौछार! मूणत, चंद्राकर, अंबिका मरकाम टॉप पर … 7,728 प्रश्न दागे गए अब तक

CHHATTISGARH : A barrage of questions in Chhattisgarh assembly! Moonat, Chandrakar, Ambika Markam on top… 7,728 questions have been asked so far
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा में विधायकों की सक्रियता सवालों के आंकड़ों से साफ नजर आ रही है। अब तक हुए पांच सत्रों में कुल 7,728 सवाल पूछे गए, जिनमें सबसे ज्यादा 2,504 प्रश्न फरवरी-मार्च 2025 के बजट सत्र में आए।
वरिष्ठ भाजपा विधायक राजेश मूणत (192) और अजय चंद्राकर (196) डबल शतक के करीब पहुंच चुके हैं। वहीं, धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक और पुन्नूलाल मोहले ने भी 195-196 सवाल दागे हैं।
कांग्रेस से उमेश पटेल (152), अटल श्रीवास्तव (118), मोतीलाल साहू (115) और चरणदास महंत (188) भी सक्रिय रहे। वहीं पहली बार विधायक बने अनुज शर्मा ने भी 149 सवाल पूछकर दम दिखाया।
महिला विधायकों में अंबिका मरकाम (196), संगीता सिन्हा (161), हर्षिता बघेल (176) आगे हैं।
दिलचस्प बात ये रही कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह अब तक एक भी सवाल नहीं पूछ पाईं। वहीं रायपुर के दो विधायकों – पुरंदर मिश्रा (21) और सुनील सोनी (28) – की सक्रियता सबसे कम रही।
टॉप एक्टिव विधायक –
अजय चंद्राकर – 196
अंबिका मरकाम – 196
धरमलाल कौशिक – 196
सुशांत शुक्ला – 183
चरणदास महंत – 188