chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से, सत्ता के कामकाज पर विपक्ष का वार तय, 996 सवालों से गरमाएगा सदन

CG NEWS : Monsoon session of Chhattisgarh Assembly begins tomorrow, opposition is set to attack the functioning of the government, the House will be heated up with 996 questions

रायपुर, 13 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बहुप्रतीक्षित मानसून सत्र 14 जुलाई (सोमवार) से शुरू हो रहा है, जो 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। भले ही सत्र का समय कम हो, लेकिन 996 सवालों की सूची के साथ यह सत्र हंगामेदार और तीखी बहसों से भरपूर रहने की उम्मीद है।

पूर्व नेताओं को श्रद्धांजलि से होगी शुरुआत –

सत्र की शुरुआत पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की जाएगी। इसके बाद प्रश्नकाल होगा और मंत्री ओ.पी. चौधरी और केदार कश्यप सदन में दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे। फरवरी-मार्च 2025 के अधूरे प्रश्नों का संकलन भी पेश किया जाएगा।

भाजपा विधायक भी पूछेंगे सवाल –

सिर्फ विपक्ष ही नहीं, सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार से सवाल पूछने तैयार हैं। अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल अपने क्षेत्र में एम्बुलेंस की कमी का मुद्दा उठाएंगे। पिछली बार अजय चंद्राकर और राजेश मूणत के सवालों ने भी ध्यान खींचा था।

विपक्ष का वार: कांग्रेस करेगी सरकार की घेराबंदी –

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ‘रेडी-टू-ईट’ और ‘फोर्टीफाइड आटा’ सप्लाई में गड़बड़ी को लेकर सरकार पर निशाना साधेंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम राजीव भवन में बुलाई गई है, जिसमें स्थगन प्रस्तावों और अन्य मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस का दावा है कि उनके पास सरकार को घेरने के लिए जनता से जुड़े कई मुद्दे हैं।

हंगामे के संभावित मुद्दे –

किसानों को खाद और बीज की कमी

कानून व्यवस्था में गिरावट

शिक्षा में युक्तिकरण नीति

अवैध रेत खनन व शराब बिक्री

पर्यावरणीय क्षति व पेड़ कटाई

भारत माला प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप

भाजपा की तैयारी: उपलब्धियों से देंगे जवाब

भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार रात मुख्यमंत्री निवास, नया रायपुर में बुलाई गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रीगण मिलकर यह तय करेंगे कि विपक्ष के हमलों का जवाब कैसे देना है। सरकार डेढ़ साल की उपलब्धियां गिनाकर विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति पर काम कर रही है।

 

 

Share This: