Home chhattisagrh CG BREAKING : विधानसभा में डीएपी खाद पर हंगामा, कांग्रेस विधायकों का...

CG BREAKING : विधानसभा में डीएपी खाद पर हंगामा, कांग्रेस विधायकों का निलंबन

0

CG BREAKING : Ruckus over DAP fertilizer in the assembly, suspension of Congress MLAs

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान डीएपी खाद की उपलब्धता को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश में डीएपी खाद की स्थिति पर सवाल पूछा। उन्होंने सोसाइटियों और व्यापारियों को दिए गए डीएपी के आंकड़े भी मांगे।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सरकार डीएपी को लेकर गंभीर है और मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार से संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य खादों की कोई कमी नहीं है।

मगर जवाब से असंतुष्ट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस विधायक नारेबाजी करने लगे। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पहले पांच मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की।

निलंबन की कार्रवाई

कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष ने फिर हंगामा किया और गर्भगृह में पहुंच गए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने गर्भगृह में मौजूद सभी कांग्रेस विधायकों के नाम लेकर निलंबित करने की घोषणा की और उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version