Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – एन्टी करप्शन ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चार अधिकारीयों को रिश्वतखोरी मामले में किया गिरफ्तार

एन्टी करप्शन ब्यूरो ने चार अधिकारीयों को रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार किया है। कार्यपालन अभियंता, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, बेमेतरा 20,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार। सड़क निर्माण कार्य का बिल भुगतान करने के एवज में 2,00,000/- रूपये की गई थी मांग। प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धरमपुर, सूरजपुर 2,000/- रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।

बताया जा रहा है कि सातवें वेतनमान का एरियस राशि, समयमान वेतनमान का एरियस राशि एवं 01 माह का वेतन भुगतान कराने के एवज में की गई थी 8,000/- रूपये की मांग। हल्का पटवारी एवं एक अन्य पाह०नं० 17 दुर्ग 5,500 /- रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार। प्रार्थी से खरीदे गये जमीन का प्रमाणिकरण एवं ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में 6,000/- रूपये की गई थी मांग।

ईओडब्ल्यू / एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच शेख के निर्देशन में एवं पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू / एसीबी के नेतृत्व एवं अमृता सोरी ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के हमराह में एसीबी यूनिट रायपुर, सरगुजा की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले 04 कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

पीड़ित ने एसीबी में शिकायत किया था कि कार्यपालन अभियंता, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, बेमेतरा द्वारा पहुंच मार्ग के आंशिक पूर्ण कार्य की रनिंग बिल निकालने हेतु 200,000/- रूपये रिश्वत की जा रही है। प्रार्थी के शिकायत का सत्यापन कर एसीबी रायपुर की टीम द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी दीनदलयाल जायसवाल, पिता रामभरोसा जायसवाल, उम्र 60 वर्ष, पता-मकान नंबर 27 / 451, न्यू शांति नगर, रायपुर को रिश्वत की रकम 20,000/- रूपये हनुमान मंदिर के पास पचपेढ़ी नाका, रायपुर के पास रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

पीड़ित ने एसीबी में शिकायत किया था कि उसके विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सातवे वेतनमान का एरियस राशि, समयमान वेतनमान का एरियस राशि एवं 01 माह के वेतन भुगतान कराने के एवज में उससे 8,000/- रूपये की मांग की गयी थी जिसमें से 5,500/- रूपये की राशि ली जा चुकी है तथा शेष 2.500/- रूपये की मांग लगातार की जा रही है। प्रार्थी के शिकायत का सत्यापन कर एसीबी अंबिकापुर की टीम द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी शीवधर ओझा, पिता आर०पी० ओझा, उम्र 57 वर्ष को उनके निवास स्थान कदमपारा, प्रतापपुर में 2,000/- रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: