Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़: कॉलेजों में 30 सितंबर तक बढ़ी प्रवेश की तारीख, कोरोना के मद्देनजर लिया गया फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में राज्य सरकार ने प्रवेश की तारीख बढ़ा दी है. अब कॉलेजों में 30 सितंबर तक दाखिला हो सकेगा. सामान्य स्तर पर कॉलेज में 17 सितंबर तक प्राचार्य खुद प्रवेश करा सकेंगे. जबकि कुलपति की अनुमति से 30 सितंबर तक दाखिला हो सकेगा.

इससे पहले 15 सितंबर तक ही प्रवेश के लिए तारीख निर्धारित की गई थी. कोरोना के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. ज्यादातर कॉलेजों में आधे से अधिक सीटें खाली हैं. ऐसे में कॉलेजों की सीट को भरने के लिए प्रवेश की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Share This: