Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – इस जेल में निकल आया 6 फ़ीट का जहरीला नाग, कैदियों में मची हडकंप

कोरबा के जिला जेल रिसदी में अचानक एक जहरीला नाग निकल आया जिससे वहां भय का माहौल बन गया था इसके बाद अविनाश यादव की टीम ने रेस्क्यू किया। कोरबा के रिहायशी इलाके जिला जेल में जहरीला नाग निकल जाने से कैदियों व पुलिस कर्मियों में हड़कंप की स्थिति देखी गई।

जेलर किशुन साहू ने देरी ना करते हुए आरसीआरएस स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख व साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्पमित्र अविनाश यादव को सूचित किया। तब अविनाश ने अपने टीम के सदस्य, विद्यासागर साहू, सागर साहू व अजय साहू को तत्काल वहां भेजा।

यहां रेस्क्यूरों द्वारा 6 फिट लंबे व जहरीले नाग सांप का सफ़लता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। जब रेस्क्यूअर वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि जेल में उपस्थिति सभी कैदीगण व वहां कार्यरत सभी पुलिस कर्मी काफी घबराए हुए थे और रेस्क्यू के बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

वन विभाग को निर्देशित कर रेस्क्यूअरों द्वारा 6 फिट लंबे व जहरीले कोबरा सर्प का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने उनकी जमकर सराहना की। पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Share This: