Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ : रात को घुमनें निकले 4 दोस्त, सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे बात..! अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा तीन की मौत…एक गंभीर…!

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से 3 लड़कों की मौत का खबर सामने आया है। इसमें ट्रक नेशनल हाईवे के बीचों-बीच खड़े 4 युवकों को रौंदता हुआ चली गई। हादसे में एक युवक की गंभीर रूप से घायल हुआ है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस अब ट्रक का पता लगा रही है।

हादसा मंगलवार की रात की बताई जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार , हादसा 23 – 24 अगस्त की रात करीब 12 बजे का है। पास के पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। वहीं, यह घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीटी कैमरे में कैद हो गई।

मृतक युवकों की पहचान दयानंद पोयाम 19 वर्ष , विनय पोयाम 19 वर्ष और संतोष बघेल 20 वर्ष के रूप में की गई है, घायल युवक का नाम जगतराम मंडावी है। सभी करंजी गांव के रहने वाले हैं, सभी रात को घर से घूमने निकले थे, बनियागांव पेट्रोल पंप के पास सभी NH-30 पर खड़े थे.जगतराम को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
कोतवाली टीआई अर्चना धुरंधर ने बताया, सभी के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतकों की बाइक भी सकड़ के बीचों बीच ही मिली है। हादसे के बाद से ही ट्रक ड्राइवर फरार है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

birthday
Share This: