संजय महिलांग संवाददाता
नवागढ़: एक नाम एक आवाज एक समाज की परिकल्पना को लेकर बाबा गुरु घासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनामी समाज छत्तीसगढ़ की विशेष बैठक आहूत की गई थी। जिसमें प्रदेश के कोने कोने से समाज के विशिष्ट अधिकारी कर्मचारी, संत महंत ,युवा एवं मातृशक्ति सम्मिलित हुएl सामाजिक एकता व अखंडता को मजबूती प्रदान करने की दिशा में विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए गएl
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संभाग अध्यक्ष गण ,जिलाअध्यक्ष गणों के सहमति उपरांत सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ राजाराम बनर्जी मनोनीत किए गएl इसके साथ ही जिला बेमेतरा महिला प्रकोष्ठ कार्यकारी जिलाध्यक्ष मधु राय (नवागढ़) को मनोनीत किया गयाl साथ में अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई l ज्ञात हो कि श्रीमती रॉय पूर्व में जनप्रतिनिधि रह चुकी है और अभी भी सामाजिक कार्यों में इनकी सहभागिता रहती है।इन्हें जिला में सतनामी समाज का बड़ा महिला चेहरा के रूप में देखा जाता है।
इनकी नियुक्ति पर नवागढ़ क्षेत्र के लोचन कौशल, रतीराम कोसले, कामता प्रसाद बंजारे, रमाकांत रॉय, हुस्न प्रसाद कौशल, दिलीप मारकंडे, महेश वारे, तुलाराम बंजारे, दीपक बंजारे, दौलत राम, रूपेश खांडे, जितेंद्र मात्रे, दयाराम सोनवानी, लक्ष्मण खांडे, सुशील बनर्जी, देवादास चतुर्वेदी, तोपचंद बंजारे, अश्वनी टंडन, दयावंत धर बांधे, रामकुमार देशलहरा, मनोज चतुर्वेदी, दिलीप नवरंगे, हरिकिशन कुर्रे, लेखू बंजारे, महेंद्र बंजारे, मोंटू बोयरे, तोपचंद बांधे, विजय डेहरिया, कलाराम बंजारे, चंद्रिका सत्यवंशी, सुशील कुमार बनर्जी, प्रमोद राय, महेश टंडन, वकील रात्रे, किशन सोनवानी, लक्ष्मण घृतलहरे, राजेश राय, गंगाराम डिंडोरे, उदय बांधे, भरत कुर्रे, धनलाल कुर्रे, मनीष सांडे, लीलैंद टंडन, बबलू माथुर, संतोष बंजारे, गिरेन्द्र महिलांग, सुभाष महिलांग, नरेंद्र बंजारे, नरेंद्र डाहीरे, कृपा गुलमोहरे, बबलू मनहरे, भागवत बघेल, काल्विन जोशी, भीखम कोसले, दिलेश्वर कोसले, सोहनलाल, आशीष बघेल, देवेंद्र कुमार बांधे, रोहित महेश्वरी, उमेंद्र कुमार बर्मन, कोमल पात्रे, साहेब लाल, सोनसाय जांगड़े, हितेश लहरें, बसंत पात्रे, संजय कुर्रे, महेंद्र कुमार, उत्तम बंजारे, अनिल बांधे, सुरेंद्र कोसले, वीरेंद्र घृतलहरे, प्रदीप जांगड़े, कपिल बंजारे, डॉक्टर जगजीवन खरे, जिगेश रॉय, मनीष नवरंग, रितु प्रसाद चतुर्वेदी, अंकिता बघेल, पुष्पा मात्रे, मनीषा बंजारे, मंजू मधुकर, देव कुमारी खरे, सुनीता बंजारे, मनी अनंत, बसंती टंडन, राम कुमारी सहित सामाजिक जनों ने बधाई दिया।