
रायपुर : ओपन वर्ग में 7 अंको के साथ भिलाई के यशद बाम्बेश्वर चैंपियन बने उन्होंने टॉप टेबल पर राजनांदगाँव के रजनीकांत बक्शी के साथ बाजी खेली और कड़े संघर्ष में शिकस्त देकर विजेता बने। उन्हें 21000रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया,
द्वितीय स्थानपर बिलासपुर के संजय भारद्वाज रहे उन्हें 150000रु नगद एवम मोमेंटो एवम तृतीय स्थान पर रजनीकांत बक्शी रहे उन्हें 10000रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता आठ चक्रों में खेली गई और विजेता का निर्णय कुल अंक और बुकहोल्ज़ पॉइंट के आधार पर किया गया।
“”महिला वर्ग में कबीरधाम की स्वाति बंजारे विजेता बनी उन्हें 5100रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया एवम दुर्ग की हिमानी देवांगन उपविजेता बनी उन्हें 3100 रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया एवं तीसरे स्थान पर दुर्ग की परिधि लिल्हारे रही उन्हें 2100 रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।
“”विभिन्न कैटेगरी मे स्वस्तिक शर्मा,धारा नागेश्वर, सर्वेश लिल्हारे,अनिका रेड्डी,भव्यम झंवर,शावी गौरी,शासिन्द्र सिंग,इशिका मदके बने चैंपियन,,
8 चक्रो में सम्पन्न हुई आशीष शर्मा स्मृति शतरंज स्पर्धा के सभी 155 प्रतिभागियों के परिणाम आ चुके है
अंडर 7 ओपन वर्ग में प्रथम स्वस्तिक शर्मा द्वितीय शास्वत श्रीवास् रहे।
अंडर 7 बालिका वर्ग में प्रथम धारा नागेश्वर रही।
अंडर 9 ओपन वर्ग में प्रथम सर्वेश लिल्हारे द्वितीय अथर्व शर्मा रहे।
अंडर 9 बालिका वर्ग में प्रथम अनिका रेड्डी व द्वितीय धानवी मिश्रा रही।
अंडर 11 ओपन वर्ग में प्रथम भव्यम झंवर ,द्वितीय अक्ष मिंज रहे।
अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शावी गौरी, द्वितीय स्थान अनिका पटेल ने प्राप्त किया।
अंडर 13 ओपन वर्ग में प्रथम शशिन्द्र सिंग ,द्वितीय अद्वित पाण्डे रहे।
अंडर 13 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान इशिका मदके, द्वितीय आराध्या तिवारी ने प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त स्पर्धा में प्रथम 10 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल, और नगद इनाम से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण रायपुर की माननीय महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी के मुख्य आतिथ्य ,आल इंडिया चैस फेडरेशन के पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी श्री रंजन मोहंती जी की अध्यक्षता एवं ,छत्तीशगड़ वाच के प्रधान संपादक श्री रामअवतार तिवारी जी ,विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के पूर्व अध्यक्ष श्री अविनाश शुक्ला जी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मितान के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा एवं ग्रीन आर्मी के अमिताभ दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे
उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को कुल 70300 रु की नगद ईनामी राशि एवम 16 कैटेगरी ट्रॉफी 8 विशेष आशीष शर्मा स्मृति मोमेंटो तथा 73 उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष ट्रॉफी एवं 150 मेडल से खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।
प्रदेश भर से आये 155 खिलाड़ियों में से 53 अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त थे एवं 37 महिला प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया इसमें रायपुर के अलावा दुर्ग,राजनांदगांव,भिलाई, बस्तर,महासमुंद,रायगढ़,शक्ति, कोरबा,बिलासपुर, बस्तर ,सरगुजा,कबीरधाम,सहित सुदूर इलाको से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवम फिडे आर्बिटर श्री रोहित यादव ,डिप्टी चीफ ऑर्बिटर फिडे ऑर्बिटर पाटन के श्री रॉकी देवांगन तथा सहायक निर्णायक मुंगेली के सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्री ओमप्रकाश वन्दे,महासमुंद के श्री चंदन साहू,रायपुर की श्रीमती हेमा नागेश्वर और अनूप झा थे। टूर्नामेंट डायरेक्टर नवीन शुक्ला एवं आनंद अवधिया थे
आज के कार्यक्रम में मितान एवं रायपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा ,जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला,शिवांश शुक्ला ,गौरव दीवान,सन्दीप दीवान समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे।