नई दिल्ली: बीजेपी ने महाराष्ट्र में चंद्रशेखर बावनकुले को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं विधायक आशीष शेलार को मुंबई का जिलाअध्यक्ष बनाया है. बताया जा रहा है कि बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये नियुक्तियां की गई हैं. अभी तक प्रदेश अध्यक्ष का पद चंद्रकांत पाटिल और मुंबई शहर की जिम्मेदारी मंगल प्रभात लोढ़ा के पास थी. अब नए परिवर्तन के तहत दोनों को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.बीजेपी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बदलाव किए हैं. ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. चंद्रशेखर बावनकुले राज्य बीजेपी का जाना-माना चेहरा हैं. वह मौजूदा समय में एमएलसी हैं. वह ओबीसी समुदाय के नेता हैं इसलिए उनसे इस समुदाय में पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की उम्मीद की जाएगी.