Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार

रायपुर: प्रदेश में वैसे तो मानसून की शुरुआत 16 जून से हो गई थी. प्रदेश के सूरजपुर, कोरिया, कोरबा, जशपुर और बलरामपुर जिले में अभी भी औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. लेकिन जून और जुलाई के महीने में कई जिलों में अच्छी बारिश नहीं हो पाई थी, लेकिन अगस्त की शुरुआत होते ही बीते 10 दिनों के दौरान कई जगहों पर अच्छी और झमाझम बारिश हुई है. जिसके कारण जिन जिलों में बारिश की कमी थी. वहां पर बारिश की कमी लगभग पूरी हो गई है. रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को रुक रुककर रिमझिम झमाझम बारिश देखने को मिली है. राजधानी में गुरुवार को भी रुक रुककर हल्की और रिमझिम बारिश देखने को मिली है. फिलहाल लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल गई.

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि “मानसून द्रोणिका सौराष्ट्र अहमदाबाद रायसेन सीधी रांची पुरुलिया दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.”

प्रदेश के जिलों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, पेंड्रा रोड अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: