Trending Nowशहर एवं राज्य

CHAMPIONS TROPHY 2025 : कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

CHAMPIONS TROPHY 2025: Kohli breaks Sachin Tendulkar’s record

इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़कर वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने अपनी पारी से रिकॉर्ड बुक में नया अध्याय जोड़ दिया।

कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा –

विराट कोहली ने महज 287वीं पारी में 14,000 रन का आंकड़ा छू लिया, जिससे उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 350 पारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही कोहली वनडे क्रिकेट में 14,000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए।

इस क्लब में उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं, लेकिन कोहली ने यह मुकाम सबसे कम पारियों में हासिल कर एक नया कीर्तिमान रच दिया।

ऐतिहासिक लम्हा – हारिस रऊफ के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव –

कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव खेलते हुए यह रिकॉर्ड पूरा किया। उनकी यह पारी न सिर्फ रिकॉर्ड्स के लिहाज से यादगार रही, बल्कि भारत की जीत में भी अहम भूमिका निभाई।

भारत की शानदार गेंदबाजी, पाकिस्तान 241 रन पर ढेर –

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 241 रन पर सिमट गई। टीम के लिए साद शकील (62), मोहम्मद रिजवान (46) और खुशदिल शाह (38) ने अहम पारियां खेलीं।

भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया –

कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 3 विकेट चटकाए।
हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने भी 1-1 विकेट झटके।

भारत का टूर्नामेंट में अब तक का सफर –

इस मुकाबले से पहले भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था, जिससे टीम का आत्मविश्वास ऊंचा था। दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

अब भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आगे की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है और विराट कोहली के इस रिकॉर्ड के साथ भारत के खिताबी अभियान को और मजबूती मिली है।

वनडे क्रिकेट में 14,000 रन तक पहुंचने वाले दिग्गज बल्लेबाज

बल्लेबाज रन पारियां

सचिन तेंदुलकर 18,426 452
कुमार संगकारा 14,234 380
विराट कोहली 14,000 287

विराट कोहली ने न केवल सबसे तेज 14,000 रन पूरे किए, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वह आज भी विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

birthday
Share This: