धर्म

Chaitra Navratri 2024 : कल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि , जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2024: कल यानि 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होने जा रही है। चैत्र नवरात्री के अवसर पर सभी देवी मंदिर सज गए है। सभी जगह पूजा सामग्री के दुकाने लगने शुरू हो गए है। सभी प्रसिद्ध देवी मंदिर में पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि चैत्र नवरात्री में इन नौ दिनों में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दिन घटस्थापना के बाद ही मां दुर्गा की पूजा की जाती है। ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त पूजा सामग्री और विधि के बारे में हमें जरूर सही जानकारी होनी चाहिए।

चैत्र नवरात्र 2024 घटस्थापना शुभ मुहूर्त

पंचाग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 08 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट से होगी और इसका समापन 09 अप्रैल को रात 08 बजकर 30 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत मानी जाएगी, इसमें किसी को भी संशय नहीं होना चाहिए। यदि घटस्थापना की बात करें तो इस दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक है। वहीं, अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक है। इन 2 शुभ मुहूर्त में आप घटस्थापना कर सकते हैं, जो कि बेहद शुभदायक होगा।

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: