CHAITANYA BAGHEL JAIL : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल फिर भेजे गए जेल …

CHAITANYA BAGHEL JAIL : Bhupesh Baghel’s son Chaitanya Baghel sent to jail again…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एक बार फिर जेल भेजा गया है। उनकी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से तीसरी बार उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत में चैतन्य बघेल को 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई है। ईडी का कहना है कि जांच में नए तथ्य सामने आए हैं, जिन पर पूछताछ जरूरी है। हालांकि अदालत में कंडोलेंस (शोक सभा) होने के कारण इस पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब यह आवेदन 19 अगस्त को सुना जाएगा।