Trending Nowशहर एवं राज्य

CGPSC CBI RAID : रायपुर और महासमुंद में CBI की छापेमारी, कोचिंग सेंटर और सरकारी डॉक्टर निशाने पर …

CGPSC CBI RAID : CBI raids in Raipur and Mahasamund, coaching centers and government doctors on target…

रायपुर। CGPSC CBI RAID छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित CGPSC भर्ती घोटाले की जांच में बड़ा कदम उठाते हुए सीबीआई ने बुधवार को रायपुर और महासमुंद में पांच ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस छापेमारी में सरकारी डॉक्टर, कोचिंग संस्थान और निजी होटल शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज और टेक्निकल एविडेंस बरामद किए गए हैं।

CBI ने किन-किन ठिकानों पर मारा छापा?

CGPSC CBI RAID जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने महासमुंद स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस, एक सरकारी डॉक्टर के निवास, रायपुर के फूल चौक स्थित एक निजी होटल और सिविल लाइन इलाके में संचालित कोचिंग संस्थान में कार्रवाई की। ये सभी ठिकाने CGPSC परीक्षा में कथित धांधली से जुड़े होने की आशंका के दायरे में हैं।

जल्द हो सकती हैं दो बड़ी गिरफ्तारियां

CGPSC CBI RAID सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को छापेमारी के दौरान ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जिनके आधार पर आने वाले दिनों में दो और बड़ी गिरफ्तारियां संभव हैं। इससे पहले इस मामले में पूर्व CGPSC चेयरमैन टीएस सोनवानी समेत करीब 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कार्रवाई पूरी, जांच में जुटी है टीम

CGPSC CBI RAID सीबीआई द्वारा बुधवार को शुरू की गई सभी स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई अब पूरी हो चुकी है। जांच एजेंसी इन सभी सबूतों की गहनता से जांच कर रही है, जिससे भर्ती घोटाले की परतें और खुल सकें।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: