Trending Nowशहर एवं राज्य

CGPSC SCAM BREAKING : पूर्व चेयरमैन के भतीजे और डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार, घोटाले में 5वीं गिरफ्तारी

CGPSC SCAM BREAKING: Former chairman’s nephew and deputy exam controller arrested, 5th arrest in the scam.

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और गिरफ्तारियां की हैं। पकड़े गए आरोपियों में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पूछताछ के बाद गिरफ्तारी –

सूत्रों के अनुसार, नितेश सोनवानी और ललित गनवीर को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। 24 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। अब सीबीआई इनकी रिमांड के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां –

इससे पहले PSC घोटाले में पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, और एक उद्योगपति समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह मामला PSC द्वारा 2021 में जारी 19 विभागों के 210 पदों की भर्ती में गड़बड़ी से जुड़ा है।

घोटाले का पूरा मामला –

2022 में इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी अंतरिम सूची पर अभ्यर्थियों ने गंभीर सवाल उठाए थे। आरोप है कि भर्ती में नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों को नियमों की अनदेखी कर चयनित किया गया। इसके बाद PSC के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को भी गिरफ्तार किया गया था।

आज कोर्ट में पेश होंगे आरोपी –

सीबीआई की ओर से पुष्टि की गई है कि दोनों आरोपियों को लंच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई दोनों की रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी ताकि मामले में और गहराई से जांच की जा सके।

छत्तीसगढ़ PSC घोटाले में जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है, और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: