CGPSC RESULT CONTROVERSY : भाजपा घेरेगी आयोग कार्यालय, जानिए आखिर भाई-भतीजावाद के विवाद में कैसे घिरी PSC 2021 की परीक्षा
CGPSC RESULT CONTROVERSY: BJP will besiege commission office, know how the PSC 2021 exam got surrounded in nepotism dispute
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2021 भाई-भतीजावाद के विवाद में फंस गई है। इंटरनेट मीडिया से लेकर सार्वजनिक तौर पर अभ्यर्थी भी इसमें धांधली का आरोप लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा भी आक्रामक है और राज्य सरकार को घेर रही है। शुक्रवार को भाजपा आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी।
भाजपा का आरोप है कि इस चयन सूची में पीएससी अध्यक्ष, सचिव समेत कांग्रेस नेताओं के बेटे-बेटियों को नियुक्ति मिली है। मामले में कांग्रेस भी आक्रमक हो चुकी है। कांग्रेस ने भी पूर्ववर्ती डा. रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में हुई सीजीपीएससी की राज्य सेवा परीक्षा की भर्तियों में अफसरों, नेताओं के 48 बेटे-बेटियों की सूची जारी की है। गौरतलब है कि इसके पहले भी 2005 में पीएससी भर्ती में भाई-भतीजावाद का आरोप लगा था।