chhattisagrhTrending Now

CGPSC Mains Exam 2024: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा हुई शुरू, आज से 27 जून तक दो पाली में होगा एग्जाम

CGPSC Mains Exam 2024: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा की शुरुआत हो गई है। 24 जून से 27 जून तक यह परीक्षा जारी रहेगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली शाम 2 से 5 बजे होगी। सोमवार सुबह 9 से 12 बजे तक भाषा की परीक्षा संपन्न हो गई है। वहीं दूसरी पाली में 2 से 5 बजे तक निबंध का पेपर होने वाला है।

3,597 अभियार्थी हो रहे शामिल

बता दें, 242 पदों पर 3,597 अभियार्थी शामिल हो रहे हैं। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग केंद्रों यह परीक्षा शुरू हो गई है। 25 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी। 26 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी। 27 जून को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन-5 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

राजधानी में 918 परीक्षार्थियों के लिए बनाया केंद्र

रायपुर में 918 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है। रायपुर के तीन परीक्षा केंद्रों में 870 बच्चे शामिल हुए हैं। जे आर दानी शासकीय विद्यालय केंद्र में 300 अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बना है। इनमें से 283 बच्चे शामिल हुए हैं। यानी 17 परीक्षार्थियों ने एग्जाम नहीं दिया है। वहीं राजधानी रायपुर में कुल 48 अभ्यर्थियों ने एग्जाम नहीं दिया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: