Trending Nowशहर एवं राज्य

CGBSE 12TH TOP 10 STUDENT LIST : महक अग्रवाल ने किया टॉप, देखें 12वीं में टॉपर्स की लिस्ट

CGBSE 12TH TOP 10 STUDENT LIST: Mehak Aggarwal topped, see the list of toppers in 12th

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं में टॉप किया है। इस बार के रिजल्ट में 50.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं सिर्फ 34 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी है।

नतीजे CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in लिंक पर जारी किए गए हैं। इस पर स्टूडेंट्स रोल नंबर और डिटेल के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। पिछले साल 12वीं में 79.96 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इसमें 81.15% बालिकाएं और 77.03% बालक थे। 12वीं में 2022-23 में विधि ने टॉप किया था।

TOP10C

बता दें कि 10वीं, 12वीं के रिजल्ट के साथ ही सरकार का इस बार जोर बच्चों को किसी भी अप्रिय फैसला लेने से रोकने पर है। यही वजह है कि स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग 15 दिन पहले से अलर्ट पर है। भास्कर ने रिजल्ट के बाद खुदकुशी के डेटा का विश्लेषण​ किया। साथ ही रिजल्ट ​बिगड़ने पर होने वाली दिक्कतों को लेकर स्कूल शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बात की।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: