Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG KHABAR CHALISA EXCLUSIVE : कांग्रेस नेता ने तबादले के लिए महिला से ऐंठे लाखों रूपये, आडियो वायरल .. सूने ..

CGABAR KH CHALISA EXCLUSIVE: Congress leader extorted lakhs of rupees from woman for transfer, audio viral .. Sune ..

रायपुर। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक आडियो और व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट चुनावी साल में कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। आडियो में कांग्रेस के एक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष शिक्षाकर्मी महिला से तबादला के बदले पैसों के लेनदेन की बात करता सुनाई दे रहा है। मामला कवर्धा ज़िले का है।

बातचीत के मुताबिक़ उक्त महिला मनचाहे स्थान पर तबादले के लिए क़रीब 3 लाख रुपये उक्त नेता को दे चुकी है। इसके बावजूद उसका तबादला आजतक नहीं हुआ है। वही वॉट्सऐप चैट में शिक्षाकर्मी महिला ने शिकायती अंदाज़ में तबादले के लिए दी गई रक़म की वापसी की माँग की है। साथ ही रक़म न मिलने पर एफ़आईआर करने की धमकी दी है।

Share This: