CG WETHER UPDATE : 30 से 40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना, कई जिलों में होगी बारिश

CG WETHER UPDATE: There is a possibility of thunderstorms at a speed of 30 to 40 km per hour, it will rain in many districts
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई है।
बता दें कि, दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आ रही है। इसी के चलते प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कल प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म जिला धमतरी रहा। धमतरी में कल 41.8 डिग्री और राजधानी रायपुर में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया है।