chhattisagrhTrending Now

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मई महीने की शुरुआत होते ही गर्मी का पकोप बढ़ना शुरू हो गया हैं। लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण प्रदेश लू जैसे हालात हो गए हैं। प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह से ही गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां दोपहर में लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं।

बात की जाए प्रदेश के सबसे गर्म जिले की तो बीते कल छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला सबसे गर्म रहा। यहां 42.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी रायपुर में 41.4, माना में 40.5, बिलासपुर में 40.4, पेंड्रा रोड में 37.8, अंबिकापुर में 37.8, जगदलपुर में 39.4, और राजनांदगांव में 42.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

Share This: