CG Weather Update: रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों में छाए रहेंगे बादल, जाने कैसा रहेगा आज का मौसम
CG Weather Update: सोमवार को भी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक स्थानों पर बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. रायपुर में न्यूनतम तापमान जहां 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं बिलासपुर में 20.2 और जगदलपुर में 18.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया . यह सामान्य से 3 से 6 डिग्री तक ज्यादा है. अगले 2 दिनों में इसमें गिरावट आने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी में बादल छाए रहे. इसके कारण न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया.
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. रायगढ़ जिले के मुकड़ेगा स्टेशन में 9.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री दुर्ग और सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया. सिनोप्टिक सिस्टम के बारे में बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश के ऊपर औरत समुद्र तल से 1.5 और 3.1 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है. प्रदेश में अगले 2 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना
10 एवं 11 दिसम्बर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने एवं न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक कमी आने की संभावना जताई गई है. रायपुर में भी आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना जताई गई है.