CG WEATHER UPDATE: Monsoon activated, rain alert in many areas
रायपुर। पूरे छत्तीसगढ़ में मॉनसून सक्रिय हो गया है। इस वजह से प्रदेश कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी का अलर्ट जारी किया है।
कल प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान वाला जिला बलरामपुर-रामानुजगंज रहा। बलरामपुर-रामानुजगंज में कल 36.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दिन भर घने बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में हल्की बारिश भी हो सकती है।