
CG WEATHER UPDATE: Fluctuations in temperature, mix of cold and heat continue..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस समय तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, और कई स्थानों पर शीतलहरी की स्थिति बनी हुई है। खासकर रात के समय ठंड का असर काफी कम हो गया है।
ठंडी और गर्मी का मिश्रण
प्रदेश में उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है, वहीं दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर और शुष्क रहेगा, और किसी प्रकार की बारिश, आंधी-तूफान या वज्रपात की कोई संभावना नहीं है, जिससे नागरिकों को राहत मिली है।
शीतलहर की स्थिति
मौसम विभाग ने बताया कि सरगुजा संभाग के जिलों में शीतलहरी की स्थिति बनी हुई है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम था। वहीं पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम था। बलरामपुर जिला प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस था।
दुर्ग जिला सबसे गर्म
दूसरी ओर, दुर्ग जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन अगले चार दिनों में इसमें 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।