CG Weather Update : छत्तीसगढ़ जमकर बरसेंगे बादल, अगले 4 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है. शनिवार को भी दिन भर रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई. आज फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम बंगाल में स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर विस्तारित है, इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर आगे जाते हुए कमजोर होने की संभावना है. वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर गंगानगर, ग्वालियर, बांदा, डेहरी, निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर मध्य प्रदेश और उससे लगे दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है तथा यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक नया निम्न दाब का क्षेत्र 25 अगस्त को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट से दूर पश्चिम बंगाल तट पर बनने की संभावना है.
इन मौसम प्रणालियों की वजह से प्रदेश में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र रह सकता है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है. इसी के साथ बारिश या बादल गरजने-चमकने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.