
CG WEATHER : रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. शनिवार को सबसे अधिक तापमान रायपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दुर्ग में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 2 दिनों में पूरे प्रदेश में कम बारिश होगी. वहीं राजधानी रायपुर में आज बादल गरजने-चकमने के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.
राज्य में सबसे ज्यादा बारिश करतला 3 सेमी हुई है. इसके अलावा दंतेवाड़ा में 2 सेमी, बास्तानार में 2 सेमी, बेलरगांव में 2 सेमी, मैनपुर में 2 सेमी और भनपुरी में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं तखतपुर में 1 सेमी, बीजापुर में 1 सेमी और दुर्गकोंदल में 1 सेमी की वर्षा हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की द्रोणिका फिलहाल जैसलमेर से होकर गुज़रते हुए दक्षिण राजस्थान, गुना, दमोह, पेंड्रा रोड, संबलपुर और गोपालपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक सक्रिय है. दक्षिण राजस्थान के निम्न दाब क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण का असर मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर-पूर्व झारखंड तक है. वहीं उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे ओडिशा-आंध्र तटों पर भी ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में अगले दो दिनों में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कुछ स्थानों में वज्रपात की संभावना बनी हुई है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने और बादल गरजने-चमकने के बूंदबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.