CG WEATHER : छत्तीसगढ़ में बारिश ने दी गर्मी से राहत, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

Date:

CG WEATHER : छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्मी के मौसम में भी बरसात जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. बदली-बारिश के चलते गर्मी से भी राहत मिली है. पिछले 24 घंटों में रायगढ़ जिले के कापू क्षेत्र में सबसे ज्यादा 51.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं 3 दिनों में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान भी चली गई. मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग के कुछ जिलों और रायपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब कम हो रहा है. अगले 24 घंटों तक प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा. लेकिन अगले चार दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़, विशेषकर सरगुजा और आसपास के जिलों में दिन के तापमान में 5 से 6 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है.

ऐसा रहा बीते दिन प्रदेश का मौसम
तापमान में बदलाव: शनिवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान 37.5 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री अंबिकापुर में था. मौसम में बदलाव के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा.

बारिश: जशपुर, शंकरगढ़ में 50 मिमी, सूरजपुर में 40 मिमी, भैयाथान, अंतागढ़ और कोचली में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके साथ ही कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...