chhattisagrhTrending Now

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में चुबती-चलती गर्मी से राहत! अगले 3 दिन आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट

CG weather news
CG weather news

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव समेत प्रदेश के 17 जिलों में आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, ट्रफ के कारण प्रदेश में यह बदलाव देखने को मिलेगा. इस बारिश के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

अगले 3 दिन आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट

दरअसल, छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बाद अब मौसम करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने 26 से 28 अप्रैल तक रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत 17 जिलों में आंधी, बिजली और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है

रायपुर में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में आज बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है. हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. बारिश के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. बता दें कि शुक्रवार को रायपुर में तापमान 43.8 डिग्री रहा, जिससे लोग गर्म हवाओं और उमस से परेशान रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, ट्रफ के कारण प्रदेश में आंधी और बारिश के हालात बन रहे हैं. शुक्रवार को रायपुर 43.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. हालांकि, अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

 

Share This: